Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु को सर्दी से बचाव के लिए चारे में बढ़ाएं ऊर्जा की मात्रा

    जागरण संवाददाता, पालमपुर : पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए उनके आहार में ऊर्जा की मात्रा भी बढ़ाएं, त

    By Edited By: Updated: Mon, 17 Nov 2014 01:08 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पालमपुर : पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए उनके आहार में ऊर्जा की मात्रा भी बढ़ाएं, ताकि पशुओं को उचित मात्रा में पौष्टिक आहार मिल सके व ठंड से भी बचे रहें। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि पशुपालक इन दिनों पशुओं को अधिकतर सूखा चारा जैसे तूड़ी, सूखा घास या फिर पराल खिलाते हैं। इनकी सारणी बनाकर खिलाएं और इसके अलावा हर पशु को खनिज लवण मिश्रण पचास ग्राम प्रति दिन की दर से खिलाएं। जहां तक हो सके, पशुओं को पराल न खिलाएं। वहीं, मद में आई गाय को मदकाल के मध्य व भैंस को मदकाल के अंत में गाभिन होने का टीका लगवाएं। पशुओं में अवस्था के लक्षणों का सुबह-शाम निगरानी रखें। गर्भाधान के तीन माह के भीतर गाभिन होने की जांच करवा लें। छोटे बच्चों और दूसरे पशुओं को ठंड से बचाव के लिए उचित उपाय करें। बच्चों को 15 दिन की आयु से पहले-पहले सींघ रहित करवा लें। खुर मुंह का टीका भी लगवा लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    मुर्गी दाना का 15 दिन से ज्यादा भंडारण न करें

    मुर्गियों के दाने में ऊर्जा की मात्रा बढ़ा लें और अनुपादक मुर्गियां जिनकी आयु 15 माह से ऊपर है की छंटनी कर दें। मुर्गीघर के चारों ओर सर्दी से बचने के लिए बोरियों के पर्दे टांग दें। रानी खेत बीमारी से बचाव के लिए मुर्गियों का टीकाकरण करवा लें। मुर्गीघर को साफ-सुथरा, सूखा व गर्म रखने की व्यवस्था भी कर लें और दाना मिश्रण का 15 दिन से ज्यादा भंडारण न करें।

    ------------------

    खरगोशों की ऊन न काटें

    सर्दी में खरगोशों के दाना मिश्रण में भी ऊर्जा की मात्रा बढ़ा दें। खरगोशों की ऊन न काटें और सर्दी से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास करें।

    ---------------

    मछली पालक करें तालाब दुरुस्त करने की तैयारी

    मछली पालक अपने तालाबों को दुरुस्त करने की तैयारी करें। तालाब में तैयार मछलियों को बेच दें। इसके बाद तालाब को खाली कर अगले साल के लिए तैयार कर लें।