Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुरद्वारा में रोटरी ने खोला महिला अस्पताल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Apr 2014 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पालमपुर :

    पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत ठाकुरद्वारा में सोमवार को नई तकनीकों से लैस विद्या भूपिंदर रोटरी मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल जनता को समर्पित कर दिया गया। रोटरी संस्था द्वारा निर्मित इस अस्पताल का उद्घाटन रोटरी के चार्टर्ड अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. शिव कुमार ने किया। रोटरी आइ फाउंडेशन के सचिव डॉ. बीके सूद ने बताया कि इस अस्पताल में दो स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी समस्त टीम के साथ अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि 20 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में वातानाकूलित जनरल वार्ड के अलावा चार निजी कमरे भी उपलब्ध रहेंगे। यह अस्पताल 24 घटे अपनी सेवाएं देगा। अस्पताल में नियुक्त डॉ. पूनम सल्होत्रा तथा डॉ. शिवानी ने कहा कि इस अस्पताल में नार्मल डिलीवरी का खर्च लगभग तीन हजार से पांच हजार रुपये तक और सिजेरियन डिलीवरी का खर्च लगभग दस हजार से 12 हजार तक का आएगा, जिसमें दवाईओं और रहने का खर्च सम्मलित है। नार्मल डिलीवरी के लिए नई तकनीक का टेलीस्कोपिक टेबल स्थापित किया गया है, जिससे औरतों को काफी सहूलियत रहेगी। अस्पताल में इनफर्टिलिटी विंग भी शुरू किया गया है तथा शीघ्र ही टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। डॉ. शिव कुमार ने कहा कि मेला मल सूद रोटरी आइ अस्पताल की आपार सफलता के बाद वूमन एंड चाइल्ड केयर सेंटर की स्थापना बारे सोचा गया था, जिसे आज पूर्ण करके यहां की जनता को समर्पित कर दिया गया। इस अस्पताल में टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तैनात डॉ. पूनम सल्होत्रा ने यहां पर अपनी सेवाएं देने को हामी भरी थी, जो अब यहां अपनी सेवाएं देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें