Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्धन व शिवांगी ने लगाई सबसे तेज दौड़

    संवाद सहयोगी हमीरपुर एथलेटिक एसोसिएशन हमीरपुर ने रविवार को जूनियर व सब जूनियर वर्ग

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 08 May 2022 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    वर्धन व शिवांगी ने लगाई सबसे तेज दौड़

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर : एथलेटिक एसोसिएशन हमीरपुर ने रविवार को जूनियर व सब जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता करवाई। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने शिरकत की तथा समापन समारोह में गौतम ग्रुप आफ कालेज के प्रबंधक रजनीश गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कों के अंडर 8 ग्रुप में 30 मीटर दौड़ में वर्धन ठाकुर प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय और दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। 40 मीटर दौड़ में वर्धन ठाकुर प्रथम, विनोद द्वितीय, नमन व दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिग जंप में नमन ठाकुर प्रथम, विनोद द्वितीय और आरव तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 8 लड़कियों के ग्रुप में शिवांगी प्रथम, दिव्य शर्मा द्वितीय और इशानी तृतीय स्थान पर रहे। 40 मीटर दौड़ में ईशानी प्रथम, दिव्या द्वितीय और शिवांगी तृतीय स्थान पर रहे. स्टैंडिग जंप में प्रियांशी प्रथम, सानवी द्वितीय और सानवी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 10 कैटेगरी में लड़कों के समूह में 30 मीटर दौड़ में नक्श प्रथम, अमित द्वितीय नमन और सौरव तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड़ में नक्श प्रथम, नमन द्वितीय और कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे. स्टैंडिग जंप में दिनेश प्रथम, आदित्य द्वितीय और रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 10 कैटिगरी लड़कियों में 30 मीटर रेस में ममता प्रथम तन्वी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर रेस में ममता प्रथम, तन्वी द्वितीय और मानया तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिग जंप में प्रियांशी प्रथम, ओजस्वी द्वितीय और पावही तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 12 में 30 मीटर रेस में अरनव प्रथम अंतरिक्ष द्वितीय और वीरेन तृतीय स्थान पर रहे। 60 मीटर रेस में अरनव प्रथम, विरेंन, द्वतीय और नवांक व अक्षित तृतीय स्थान पर रहे। लांग जंप में अनुज प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय और देवांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 12 लड़कियों के ग्रुप में 30 मीटर रेस में रिधिमा प्रथम, नंदिता द्वितीय और खुशी तृतीय स्थान पर रहे। 60 मीटर रेस में रिधिमा प्रथम, खुशी द्वितीय और अहाना तृतीय स्थान पर रहे। लांग जंप में रिधिमा प्रथम, साइन द्वितीय और कीर्ति तृतीय स्थान पर रहे।

    इस अवसर पर कोच ठाकुर भूपेंद्र सिंह, केयर सिंह, हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन चयन समिति अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर, जिला एथलेटिक संघ संयुक्त सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय राणा, खेल प्रतियोगिता के आयोजक सुनील धीमान, कोच राजेंद्र धीमान मौजूद रहे।