टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति हमीरपुर शिक्षकों ने जताया आभार, प्रधानाध्यापक प्रमोशन की मांग
हमीरपुर के राजकीय टीजीटी कला संघ ने 642 टीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता के पद पर पदोन्नति देने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। संघ ने 2026 तक प्रवक्ता के खाली पदों को भरने और विज्ञान अंग्रेजी विषयों में पदोन्नति बढ़ाने की मांग की है। टीजीटी से हेडमास्टर पदोन्नति जल्द करने और शिक्षकों को पास के स्टेशन आवंटित करने पर भी धन्यवाद दिया।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का आभार जताया है कि लंबे प्रयासों के बाद 642 टीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति दी गई।
संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने बताया कि संघ ने बीते दो वर्षों में पांच बार मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव के माध्यम से, सात बार मुख्यमंत्री, तीन बार शिक्षामंत्री और चार बार शिक्षा निदेशक से मिलकर इस पदोन्नति का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने कहा कि प्रवक्ता कैडर में 3208 रिक्त पदों में से अभी भी 962 पद खाली हैं। संघ ने मांग की है कि मई 2026 तक इन पर भी पदोन्नति सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही विज्ञान विषयों और अंग्रेजी में कम पदोन्नतियों पर निराशा व्यक्त करते हुए अनुपूरक सूची जारी करने की अपील की गई है।
संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि टीजीटी से हेडमास्टर पदोन्नति एक सप्ताह में की जाए और हेडमास्टर व प्रवक्ता से प्रिंसिपल पदोन्नति के लिए लोक सेवा आयोग की लंबित आपत्तियां जल्द निपटाई जाएं। अधिकांश शिक्षकों को समीपी स्टेशन देने पर भी संघ ने सरकार व शिक्षा निदेशक का विशेष आभार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।