अशोक पठानिया ने बतौर तहसीलदार संभाला कार्यभार
संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर में तहसीलदार के पदभार को अशोक पठानिया ने मंगलवार को संभाल
संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर में तहसीलदार के पदभार को अशोक पठानिया ने मंगलवार को संभाल लिया। सुजानपुर से स्थानांतरित हुए सुरेश पटियाल को कांगड़ा जिला के रक्कड़ में सेवाएं देंगे। इससे पहले पठानिया ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी का कार्यभार देख रहे थे। पठानिया मूलत: सरकाघाट जिला मंडी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया सुजानपुर इलाका वासियों को बेहतर सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता रहेगी भूमि रजिस्ट्रेशन इंतकाल संबंधी तमाम कार्यवाही जल्द से जल्द लोगों की हो इसके लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे। कार्यभार संभालने के बाद तहसीलदार सुजानपुर में उप मंडल अधिकारी सुजानपुर विजय कुमार धीमान से भी भेंट की और अपने ज्वाइनिंग संबंधी सूचना दी। उपमंडल अधिकारी ने भी नए तहसीलदार का विधिवत सुजानपुर प्रशासन में बागडोर संभालने पर बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।