लंबे व कम ऊंचाई के बनाए जाएं स्पीड ब्रेकर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुठेड़ा पंचायत में स्पीड ब्रेकर दिक्कत का कारण बन गए हैं।

जागरण संवाद केंद्र, हमीरपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुठेड़ा पंचायत में स्पीड ब्रेकर उचित ढंग से नहीं लगाए गए हैं। इस संबंध में कुठेड़ा-टिब्बी पंचायत की बीडीसी सदस्य नीलम कुमारी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उपायुक्त हमीरपुर व लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा था। इस पर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को स्पीड ब्रेकर की लंबाई बढ़ाने के संबंध में आदेश दिए हैं।
कुठेड़ा में लोक निर्माण विभाग की ओर से लगाए स्पीड ब्रेकर कम लंबाई व अधिक ऊंचाई के हैं। इस कारण से वाहनों में सफर करने वाली गर्भवती महिलाओं, कमर दर्द से ग्रसित व बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार दोपहिया वाहन चालक भी अधिक स्पीड में इन पर से गुजरते हैं, जिस कारण उनके गिरकर चोटिल होने का भय रहता है। स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई अधिक होने के कारण गाड़ियों के कलपुर्जो को भी नुकसान पहुंच रहा है।
वहीं, कुठेड़ा पंचायत के पूर्व प्रधान अमन जसवाल उर्फ गोल्डी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि दो बड़े स्पीड ब्रेकर की बजाय तीन या चार कम ऊंचाई के स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, जिससे कि वाहनों व वाहनों के अंदर बैठी सवारियों को भी कोई दिक्कत न आए।
------------------
कुठेड़ा में लगाए स्पीड ब्रेकर अधिक ऊंचाई व कम लंबाई के बनाए गए हैं, जिस कारण हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं व कमर दर्द से ग्रसित लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है। इस बारे में विभाग से गुहार है कि उचित कार्रवाई करें।
-नीलम कुमारी, बीडीसी सदस्य कुठेड़ा-टिब्बी पंचायत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।