Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Job Alert 2025: SIS कंपनी में 100 सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती, 11 अप्रैल से इंटरव्यू शुरू

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 09:16 PM (IST)

    एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार। 19 से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो वे आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे।

    Hero Image
    सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 11 को

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

    जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा वेतन

    चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

    जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में उपस्थित होने की अपील की है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

    भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।