Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिटिकल साइंस की ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट ने चला दी अश्लील वीडियो, स्कूल वालों के हाथों के उड़े तोते

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मच गया। एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रशासन ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    ऑनलाइन क्लास में चला अश्लील वीडियो, स्कूल और शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। हमीरपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील वीडियो प्रसारित होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से न सिर्फ छात्र-छात्राएं बल्कि अभिभावक भी हैरान हैं। मामले की लिखित शिकायत एक छात्रा की माता ने पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने भी इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन कक्षा के बीच छात्र ने दिखाई अश्लील क्लिप

    मिली जानकारी के अनुसार, भारी वर्षा के चलते विद्यालयों की छुट्टियों के बीच स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया था।

    4 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे राजनीतिक शास्त्र की ऑनलाइन कक्षा के दौरान लगभग 11:15 बजे एक छात्र ने क्लास में अश्लील वीडियो प्रसारित कर दी। अचानक हुई इस हरकत से छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। एक छात्रा ने तत्काल क्लास छोड़कर परिजनों को पूरी जानकारी दी।

    पहले टालमटोल, फिर पुलिस को सौंपा मामला

    छात्रा और परिजनों ने घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी लेकिन शुरुआती स्तर पर इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जब छात्रा की माता ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी तो शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन ने भी मामला पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस और साइबर सेल इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

    हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल में इस तरह का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग की तरफ से इसे पुलिस और साइबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है।

    डॉ. मोही राम चौहान, शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर

    मामले से संबंधित एक छात्रा के अभिभावक की शिकायत मिली है। पुलिस जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन भी अपने स्तर पर छानबीन कर रहा है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।

    इंद्र सिंह, चौकी प्रभारी टौणी देवी