Himachal News: नादौन स्कूल में खेल के दौरान गलतफहमी, मारपीट की नौबत
नादौन के एक स्कूल में खेल के दौरान एक छात्रा द्वारा सहपाठी के प्रति प्यार जताने को लेकर गलतफहमी हो गई। छात्रा के भाई ने साथियों सहित स्कूल में घुसकर छात्रों को पीटने की कोशिश की जिस पर शिक्षकों ने बीच बचाव किया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और गलतफहमी दूर हुई जिसके बाद किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।

संवाद सहयोगी, नादौन। नादौन के एक स्कूल में बच्चों का एक खेल अध्यापक, बच्चों तथा स्टाफ को उस समय मंहगा पड़ गया जब खेल के ही एक भाग में छात्रा को सहपाठी को एक तरह से प्यार का इजहार करना था।
हालांकि, इस खेल में बच्चों में कोई गलत नीयत नहीं थी परंतु जैसे ही किसी ने इस बात की गलत जानकारी छात्रा के भाई को दी तो वह अन्य साथियों सहित स्कूल में जा घुसा और खेल में भाग ले रहे कुछ छात्रों को टारगेट करके पीटने का प्रयास करने लगा तो स्कूल के अध्यापकों ने बीच बचाव किया। इसी दौरान जब माहौल ज्यादा बिगड़ गया तो प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दे दी।
मौका पर पहुंची पुलिस के समक्ष जब अध्यापकों तथा बच्चों ने खेल के बारे में जानकारी दी तो मामले का सही पता चल पाया। इसके बाद स्कूल के बाहर से आए युवकों को समझाया गया कि बच्चे केवल एक गेम खेल रहे थे और इस गेम का ही यह एक भाग था।
तब जाकर गलतफहमी दूर हुई और मामला शांत हुआ वहीं अध्यापकों ने भी राहत की सांस ली। इस संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि इस बारे कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है और सभी पक्षों ने मिलकर मामला सुलझा लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।