27वें डीसी के रूप में संदीप कदम ने संभाला कार्यभार
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : 2008 बैच के आइएएस संदीप कुमार ने वीरवार को उपायुक्त हमीरपु
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : 2008 बैच के आइएएस संदीप कुमार ने वीरवार को उपायुक्त हमीरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। संदीप कदम हमीरपुर जिला में 27वें उपायुक्त होंगे। देर सायं करीब सात बजे कार्यालय पहुंच उन्होंने कार्यभार संभाला। इस दौरान एडीसी हमीरपुर रत्न गौतम ने उपायुक्त संदीप कदम के हमीरपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उपायुक्त संदीप कदम ने कार्यालय के सभी अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनसे जिला भर की हर गतिविधि के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्वाचन तहसीलदार हमीरपुर उपेंद्र नाथ से पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और इसमें तेजी लाने के दिशानिर्देश भी जारी किए। उन्होंने सभी तहसीलदारों, विकास खंड अधिकारियों व उपमंडल अधिकारियों के बारे में चर्चा की तथा जिला भर में सरकारी गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में चर्चा की। इस दौरान पीएनबी बैंक के महाप्रबंधक सुबोध काला ने उपायुक्त को बैंक की गतिविधियों की जानकारी दी। उपायुक्त संदीप कदम के साथ मंडी से सरकाघाट के एसडीएम सुरेश जसवाल भी मौजूद थे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनहित में बेहतर कार्य करने के दिशानिर्देश जारी किए और ईमानदारी व पारदर्शिता से निष्पक्ष रूप में ग्रामीण जनता की समस्याओं को हल करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।