Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथों-हाथ मिलेगा ऑफर लेटर, सैलरी 22 हजार... हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती

    Himachal Recruitment 2025 हमीरपुर में एसआईएस इंडिया लिमिटेड सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए 23 अगस्त को साक्षात्कार आयोजित करेगी। यह भर्ती जिला रोजगार कार्यालय में होगी जिसमें 19 से 40 वर्ष के पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है लंबाई 168 सेमी और वजन 54-95 किग्रा होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 17500 रुपये से 22000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

    By Ravi Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। पात्रता के लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।

    इसके साथ ही लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच होना आवश्यक है। अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा और उन्हें 17,500 रुपये से 22,000 रुपये मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

    उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार, जिनका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, अपने मूल प्रमाण पत्रों व हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

    भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।