Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वालीबाल में टिक्कर राजूपतां बना विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 05:43 PM (IST)

    संवाद सहयोगी बड़सर बिझड़ी ब्लाक के बुंब्लू में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के वालीबाल के फ

    Hero Image
    वालीबाल में टिक्कर राजूपतां बना विजेता

    संवाद सहयोगी, बड़सर : बिझड़ी ब्लाक के बुंब्लू में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के वालीबाल के फाइनल मुकाबले में टिक्कर राजपूतां की टीम विजेता रही। रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में टिक्कर राजपूतां की टीम ने नानावां टीम को हराया। सांसद खेल महाकुंभ के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने विजेता-उपविजेता को पुरस्कृत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 27 वालीबाल टीमों ने भाग लिया था। बलदेव शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अनूठी पहल सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन से गांव की माटी में छिपी प्रतिभाएं उभरकर आगे आएंगी। उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। खेल महाकुंभ के जरिये युवाओं की प्रतिभा और हौसले को भरपूर सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा करने और खेल की आदत डालने के लिए किया जा रहा है। युवा ही ऐसे आयोजनों की आत्मा होते हैं। इसलिए उनकी प्रतिभा और हौसले को भरपूर सम्मान मिलना चाहिए।

    विश्वास है कि खेल महाकुंभ से खेलों का विकास होगा। इस तरह के अनवरत आयोजन होता रहे तो हिमाचल से अनेकों खिलाडी नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक जरूर पहुंचेगा और देश के लिए पदक जीतकर लाएगा। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है। आवश्यक है खिलाडी का मैदान में डटे रहना। युवा प्रसन्न और खुशहाल होंगे तो ही हमारे क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा। इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्षा मंजू ढिल्लों, उपाध्यक्ष मुकेश बन्याल, भाजयुमो अध्यक्ष एवं जिलापरिषद संजीव कुमार सहित भाजपा के पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।