Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज राजेश्वरी कॉलेज भोटा का BEd द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, कोमल ने किया टॉप, पूनम दूसरे स्थान पर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:09 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा का रिजल्ट 100% रहा। कोमल ने पहला पूनम शर्मा ने दूसरा और पूनम कुमारी व वैशाली ढडवालिया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    Hero Image
    राज राजेश्वरी कॉलेज भोटा का बी.एड. का निकला रिजल्ट

    जागरण सहयोगी, भोटा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जुलाई माह में ली गई बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोटा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

    कॉलेज की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया।परिणाम के अनुसार कोमल ने 350 में से 277 अंक (79.14 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पूनम शर्मा ने 273 अंक (78 प्रतिशत) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पूनम कुमारी और वैशाली ढडवालिया ने 266 अंक (76 प्रतिशत) प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनजीत सिंह, सचिव कुलवीर सिंह ठाकुर, प्राचार्य डॉ. राज कुमार धीमान और कॉलेज स्टाफ ने परिणाम को लेकर खुशी जताई। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    मेधावी छात्राएं – बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर परिणाम

    प्रथम स्थान: कोमल – 277 अंक (79.14%)

    द्वितीय स्थान: पूनम शर्मा – 273 अंक (78%)

    तृतीय स्थान (संयुक्त): पूनम कुमारी – 266 अंक (76%)

    तृतीय स्थान (संयुक्त): वैशाली ढडवालिया – 266 अंक (76%)