Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर मेकिग स्पर्धा के जूनियर वर्ग में पायल विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 06:36 AM (IST)

    सुपर मैग्नेट सीनियर सकैंडरी स्कूल हमीरपुर में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस को आयोजन किया गया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

    पोस्टर मेकिग स्पर्धा के जूनियर वर्ग में पायल विजेता

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर : सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल मुख्यातिथि थे। उन्होंने कहा कि जैव विविधता के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन असंभव है। जानवरों की बहुत सी प्रजातियां लुप्त हो गई है या होने के कगार पर है। उनके संरक्षण की अति आवश्यकता है। जैव विविधता के महत्व को हुए उसके प्रचार और प्रसार की आवश्यकता है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य वाटिका सूद, प्रबंधक शगुन दत तथा निर्णायक मंडल के सदस्य संजीव ठाकुर, राजेश गौतम व राजेश परमार मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पायल शर्मा सावित्री पब्लिक स्कूल प्रथम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर की शिवांजलि राणा द्वितीय तथा सावित्री पब्लिक स्कूल के आकांक्षा राय तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन राइटिग प्रतियोगिता में हैप्स हीरानगर स्कूल की अजारिता शर्मा प्रथम, हमीरपुर बाल स्कूल के कृष दूसरे स्थान पर तथा मटाहणी स्कूल की आशीम राणा तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सावित्री स्कूल के कोमल प्रथम, हैप्स हीरानगर स्कूल की अनिका द्वितीय तथा सुपर मैग्नेट की सोनाली तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सावित्री पब्लिक स्कूल के मृगुल पायूष प्रथम, दूसरे स्थान पर रूशिल व लक्षनिया राणा रहे तथा तीसरे स्थान पर सुपर मैगेनट स्कूल के शेरजल व आयुष रहे। सीनियर वर्ग में रावमापा बाल विद्यालय स्कूल मोहन सिंह प्रथम, हैप्स की सुधिति ठाकुर दूसरे तथा सावित्री स्कूल के राहिल तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल वर्ग में हैप्स की प्राची प्रथम, रावमापा निखिल दूसरे तथा सुपना मैग्नेट स्कूल की निकिता तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में सुपर मैगनेट पब्लिक स्कूल की रेणुका प्रथम, हैप्स की हिमानी दूसरे तथा सावित्री पब्लिक स्कूल के साहिद तीसरे स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में रावमापा बाल के इशान प्रथम, सुपर मैग्नेट की पूनमा नेगी दूसरे तथा उच्च पाठशाला चौकी के अक्षित तीसरे स्थान पर है। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में स्लोगन प्रतियोगिता में रावामा बाल के छात्र डिपल प्रथम, हैप्स स्कूल हीरानगर की इशिता दूसरे, सुपर मैग्नेट की आंकाक्षा तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में हैप्स हीर नगर की पदमा प्रथम, सुपर मैग्नेट के सारदा द्वितीय तथा रावमापा कुठेडा के सुब्रमनियम तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हैप्स की मेगा सूर्यांशी प्रथम, सपुर मैग्नेट स्कूल की अंकिता व अंजलि तृतीय स्थान पर रही।