Hamirpur News: जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, पोक्सो एक्ट में काट रहा था सजा; बाथरूम के अंदर गया फिर...
हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर जेल के अंदर बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। उसने गले में फंदा लगाने के लिए कंबल को चुना। कड़ी सुरक ...और पढ़ें

रणवीर ठाकुर, हमीरपुर। जिला की दोसडका स्थित सब जेल में एक कैदी ने कंबल का फंदा लगाकर आत्महत्या (Hamirpur Crime News) कर ली है। सूचना मिलते ही जेल ऑफिसर्स , न्यायायिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कड़ी सुरक्षा वाली जेल में कैदी ने आत्महत्या क्यों की , यह एक बड़ा सवाल है।
मृतक जेल में इसी साल 24 फरवरी को आया था सजा काटने
मिली जानकारी के मुताबिक दीप चद पुत्र मदनलाल गांव पथल्यार तहसील बड़सर जिला हमीरपुर उम्र 38 साल ने आत्महत्या की है। मृतक दीप चंद सब जेल हमीरपुर (Hamirpur News) में इसी साल 24 फरवरी को सजा काटने आया था । उसे धारा 376 आईपीसी व पोक्सो एक्ट में सजा हुई थी।
बाथरूम में कंबल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
मृतक दीप चंद रात को जेल के बाथरूम के अंदर गया और कंबल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हमीरपुर सब जेल पहले भी सुर्खियों में रही जब दीवार फांद यहां से कैदी फरार हो गए थे। अब कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।