सेना व सुरक्षा के मामलों में राजनीति न करें नेता : धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नेताअों को देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए और न ही ऐसे बयान देने चाहिए, जो सेना का मनोबल गिराए।
हमीरपुर [जेएनएन] : पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि देश के नेताअों को सेना व देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए और न ही ऐसे बयान देने चाहिए, जिससे सेना का मनोबल गिरे। हमीरपुर में सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले कुछ नेताओं के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश की सेना ने जो पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है। उसकी सराहना होनी चाहिए, लेकिन कुछ नेता इस पर भी सवाल उठाकर पाकिस्तान जैसे देश का साथ देने का प्रयास कर रहे है।
पढ़ें : वीरभद्र बोले, मेरे प्रदेश के दौरों से भाजपा को पड़ते हैं दौरे
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस के नेता संजय निरुपम का पुतला भी फूंका।
इससे पहले पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, हमीरपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलदेव धीमान सहित अन्य नेताओं ने भी अपने वचिार रखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।