Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में 16 मार्च को होगी अगली सुनवाई, विजिलेंस दर्ज कर सकती एक और एफआईआर

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 10:41 PM (IST)

    Paper Leak Case जेओए आईटी पेपर लीक मामले में रवि और अभ्यर्थी की अग्रिम जमानत पर सेशन कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। आज की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 16 मार्च को रखी गई है। सोमवार को न्यायालय में आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर भी दिखे उन्होंने भी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दे रखी है। इस मामले में आयोग ने उमा आजाद को निलंबित कर दिया था।

    Hero Image
    पेपर लीक मामले में 16 मार्च को होगी अगली सुनवाई।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। भंग कर्मचारी चयन आयोग में जेओए आईटी पेपर लीक मामले में दलाल रवि व अभ्यर्थी की अग्रिम जामनत पर सेशन कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। दोनों आरोपितों के मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को रखी गई है। जेओए आइटी पेपर को लीक करने में आयोग से निलंबित उमा आजाद के साथ पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर सहित दलाल रवि व अभ्यर्थी संजीव शर्मा का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीक मामले में विजिलेंस एक और दर्ज कर सकती FIR

    सोमवार को न्यायालय में आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर भी दिखे, उन्होंने भी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दे रखी है। वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित शर्मा मामले की पैरवी कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणु शर्मा व उनकी टीम हर मामले को लेकर सेशन कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि लीक मामले में विजिलेंस एक और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में हैं।

    ये भी पढ़ें: Mandi News: स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा नहीं बनेंगे सेनेटरी नैपकिन, IIT हैदराबाद ने सेल्यूलोज नैनोफाइबर से किया विकसित