Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में चलती बाइक बनी आग का गोला, युवक ने मौत के मुंह से छलांग लगाकर बचाई जान

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 09:34 PM (IST)

    बुधवार सुबह भोरंज के अवाहदेवी के पास एक चलती मोटरसाइकिल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक रोहित धीमान ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और इसे आकस्मिक घटना बताया।

    Hero Image

    अवाहदेवी के निकट चलती मोटरसाइकिल में शार्ट सर्किट से लगी आग (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, जाहू। उपमंडल भोरंज के तहत अवाहदेवी के समीप बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक चलती मोटरसाइकिल आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक वाहन जल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार राजेश कुमार के अधीन कार्यरत बैकहो लोडर चालक धर्मपुर निवासी रोहित धीमान अपनी मोटरसाइकिल (एचपी-67-0459) पर कार्यस्थल की ओर जा रहे थे।

    उस दौरान पेट्रोल की तीव्र गंध आने पर उन्होंने मोटरसाइकिल को एक मैकेनिक को दिखाने का निर्णय लिया। हालांकि इससे पहले ही मोटरसाइकिल में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

    रोहित धीमान ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मोटरसाइकिल से उतरकर जान बचाई जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कुछ ही मिनट में पूरी मोटरसाइकिल आग की लपटों में घिरकर जल गई।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भोरंज से टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की आपराधिक या संदेहास्पद गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस ने इसे आकस्मिक घटना बताया है। मामले की पुष्टि एसएचओ भोरंज प्रशांत सिंह ठाकुर ने की है।