Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satpal Singh Satti Accident: बाल-बाल बचे विधायक सतपाल सिंह सत्ती, हमीरपुर जाते सड़क हादसे का शिकार; गाड़ी पलटी

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 10:52 AM (IST)

    Satpal Singh Satti Accident भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट लठयाणी जिला ऊना के पास हुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

    Hero Image
    बाल-बाल बचे विधायक सतपाल सिंह सत्ती, हमीरपुर जाते सड़क हादसे का शिकार

    हमीरपुर, जागरण डिजिटल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। आज मंगलवार को विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। ऊना से हमीरपुर जाते समय यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सत्ती की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सतपाल सत्ती के साथ उनके पीएसओ संदीप कुमार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार ह्यूमन राइट्स शोभा धर्माणी गाड़ी में सवार थे। दुर्घटना के बाद तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया।

    ट्रक की वजह से हुआ हादसा

    भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट लठयाणी जिला ऊना के पास हुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है। किसी को भी चोट नहीं आई है।

    इस हादसे का कारण गाड़ी के आगे गलत दिशा से आ रहा ठ्रक रहा। ट्रक उल्टी दिशा से आ रहा था जिसके चलते विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी का हादसा हुआ। बता दें कि विधायक सत्ती की गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। हादसा भयानक था लेकिन सतपाल सत्ती को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है।

    कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे विधायक सत्ती

    जानकारी के मुताबिक सतपाल सिंह सत्ती हमीरपुर के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में लठियाणी के समीप अचानक गाड़ी नेशनल हाईवे के बीचों-बीच पलट गई। गाड़ी को पीएसओ संदीप कुमार ड्राइव कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं व सभी को जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया जा रहा है।

    घटना के दौरान कई लोग यहां पर इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी को मामूली उपचार कराया जा रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner