दो बार लूटा, दिल भी टूटा... लुटेरी दुल्हनों के चंगुल में फंसे युवक की आपबीती सुन सन्न रह गए लोग
हमीरपुर में राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उससे दो बार शादी कराके लगभग आठ लाख रुपये की ठगी की गई। पहली पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही भाग गई और दूसरी पत्नी शादी के अगले दिन ही। पीड़ित ने बिचौलिए पर साजिश का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सनाही पंचायत निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी दो बार शादी करवाई गई और इस प्रक्रिया में करीब आठ लाख रुपये की ठगी हुई।
पीड़ित ने पंचायत प्रतिनिधियों और मानवाधिकार आयोग की सदस्याओं संग एसपी हमीरपुर कार्यालय में लिखित शिकायत दी है।
राकेश कुमार ने बताया कि फरवरी माह में उसकी पहली शादी पंजाब की रहने वाली एक युवती से करवाई गई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद युवती घर छोड़कर चली गई। बाद में बिचौलिए अरविंद कुमार ने दूसरी शादी करवाने का आश्वासन दिया और अतिरिक्त पैसे की मांग की।
पीड़ित ने बताई साजिश
राकेश ने पैसे दिए, जिसके बाद उसकी दूसरी शादी होशियारपुर निवासी एक युवती से करवाई गई। लेकिन वह भी विवाह के अगले ही दिन घर छोड़कर चली गई। पीड़ित ने कहा कि यह पूरी तरह सुनियोजित साजिश है, जिससे उसे आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है।
मानवाधिकार आयोग की जिला प्रधान अंजना कुमारी और महासचिव पूनम मंडियाल ने बताया कि अरविंद ने राकेश कुमार से दो बार विवाह करवा कर बड़ी धोखाधड़ी की है।
वहीं पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने कहा कि पीड़ित ने पंचायत में भी शिकायत दर्ज करवाई थी और अब एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।