Himachal News: हमीरपुर में LPG सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चों समेत पांच लोग झुलसे
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में एक दुखद घटना में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से दो बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए। पुलिस के अनुसार आग सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

पीटीआई, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को दुखद घटना घट गई। घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि शनिवार को घर में आग लगी।
पुलिस के अनुसार, आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी थी। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची गई हैं। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के एक अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।