Lok Sabha Election 2024: पूरे भारतवर्ष में बोल रहा BJP का कार्य; सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य में हुआ बेहतरीन कार्य- अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा पार्टी का काम पूरे देश में बोल रहा है। सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य में बेहतरीन काम हुआ है। पीएम मोदी ने वह काम किया है जो साठ सालों में कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाई है। आज के समय में आईटी व सोशल मीडिया की बहुत भूमिका है और भाजपा में आईटी व सोशल मीडिया के जरिए आगे बढ़ रही है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। भाजपा पार्टी का काम पूरे देश में बोल रहा है। सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य में बेहतरीन काम हुआ है। पीएम मोदी ने वह काम किया है जो साठ सालों में कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाई है। आज के समय में आईटी व सोशल मीडिया की बहुत भूमिका है और भाजपा में आईटी व सोशल मीडिया अपनी अलग भूमिका निभाने का काम कर रही है, जिससे पार्टी भी आगे बढ़ रही है। यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला भाजपा के आईटी व सोशल मीडिया सेल की बैठक के दौरान कही।
BJP ने सब कुछ कर के दिखाया
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सालों का राम लला को अपना स्थान मिलने का इंतजार खत्म हुआ है । भाजपा ने देश में केवल एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने अपनी विचारधारा को जन्म से लेकर संभाल कर रखा है और सबको कर के भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे जबकि भाजपा ने सबकुछ करके दिखाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370, 35ए हटाना, ट्रिपल तलाक हो या फिर सीएए या फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो सब कुछ करके दिखाया है।
सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी जो कहती है करके दिखाती है और यही भाजपा की पहचान है। लोकसभा चुनावों के मदेनजर हमीरपुर में जिला भाजपा के आईटी व सोशल मीडिया सैल की बैठक में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इस अवसर पर बैठक में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक में हमीरपुर जिला के पांचों मंडलों के आईटी व सोशल मीडिया के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में लोकसभा चुनावों के तहत सही ढंग से कार्य को करने के लिए भी टिप्स दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।