भारी बारिश के कारण हमीरपुर के भकरोड़ी में जमींदोज हुआ आशियाना, लाखों का नुकसान
भोरंज के भकरेड़ी गांव में भारी बारिश से राजेंद्र कुमार का मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें एक कमरा पूरी तरह से जमींदोज हो गया और तीन लाख का नुकसान हुआ। पंचायत प्रधान ने नुकसान का आकलन किया। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर तिरपाल दिया और प्रशासन से राहत राशि देने की मांग की गई ताकि परिवार पुनर्निर्माण कर सके।

संवाद सहयोगी जागरण ,भोरंज। भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत भोरंज के गांव भकरेड़ी में भारी बारिश ने तबाही मचाई। गांव के निवासी रजेंद्र कुमार पुत्र जगमोहन का पक्का मकान डंगा (सहायक दीवार) गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में मकान का एक कमरा पूरी तरह जमींदोज हो गया। कमरे में रखा घरेलू सामान भी मलबे के नीचे दबकर नष्ट हो गया, जिससे परिवार को गहरी आर्थिक क्षति पहुंची है।
ग्राम पंचायत भोरंज की प्रधान पूजा देवी ने बताया कि प्रभावित परिवार को लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लगातार बरसात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और कई घर व खेत प्रभावित हो चुके हैं।
सूचना मिलते ही हल्का भोरंज के पटवारी अंकुश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवार को अस्थायी छत के लिए तिरपाल उपलब्ध करवाया तथा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी।
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत राशि प्रदान की जाए, ताकि वे अपने घर का पुनर्निर्माण कर सकें और सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।