Himachal Landslide: भूस्खलन के कारण बंद रहा हमीरपुर-ऊना एक्सप्रेस वे, 7 घंटे रहा बाधित
हमीरपुर जिले के गलू क्षेत्र में भूस्खलन के कारण हमीरपुर-ऊना एक्सप्रेस-वे सात घंटे तक बाधित रहा। भूस्खलन हमीरपुर और ऊना की सीमा पर हुआ जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग चार जगहों पर अवरुद्ध हो गया। लोक निर्माण विभाग की टीमों ने जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर दोपहर 12 बजे राजमार्ग को बहाल किया। लगातार वर्षा के कारण पहाड़ दरकने का खतरा बना हुआ है।

संवाद सहयोगी, हमीरपुर। बड़सर उपमंडल के गलू क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे भूस्खलन होने से हमीरपुर-ऊना एक्सप्रे-वे सात घंटे तक बाधित रहा। दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए किसी तरह बहाल किया गया।
जिला हमीरपुर और ऊना की सीमा पर हुए भूस्लखन से एनएच चार जगहों पर अवरुद्ध बाधित रहा। इससे सुबह विभिन्न रूट पर निकली निजी व एचआरटीसी बसों सहित कई निजी वाहन रास्ते में फंसे रहे। गनीमत रही कि भूस्खलन की चपेट में रास्ते से गुजरता वाहन नहीं आया।
लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग ने मोर्चा संभालते हुए कई टीमें जेसीबी मशीनों सहित मौके पर पहुंचाई और मलबा हटाने का काम शुरू किया। दोपहर 12 बजे एनएच को बहाल कर दिया है।
एनएच को पूरी तरह बहाल करने में अभी समय लगेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार वर्षा के कारण पहाड़ दरकने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही इस मार्ग का उपयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।