भोरंज में सांसद खेल महाकुंभ का शुभांरभ
संवाद सहयोगी भोरंज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से शुरू करवाए गए सांसद खेल महाकुंभ का शुभांरभ शनिवार को हुआ।

संवाद सहयोगी, भोरंज : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की विशेष पहल पर संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में आयोजित किया जा रहा सांसद खेल महाकुंभ शनिवार को आरंभ हो गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने भोरंज क्षेत्र के गांव खरवाड़ स्थित करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के मैदान में महाकुंभ का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस अनूठे आयोजन के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, वालीबाल, फुटबाल, कुश्ती और एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए लगभग 2100 टीमों का पंजीकरण किया गया है। इस बार खेल महाकुंभ में लड़कियां भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को लगभग 50 लाख रुपये के ईनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शर्ट्स व अन्य सामग्री भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल राउंड से इस आयोजन का प्रसारण दूरदर्शन से करवाने का भी प्रयास होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत करके केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन्हीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से ओलंपिक मैडल विजेता भी निकलेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक एवं विधानसभा में उपमुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर ने महाकुंभ के उदघाटन समारोह की मेजबानी का जिम्मा भोरंज विधानसभा क्षेत्र को दिया है जोकि क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर महाकुंभ के उपसंयोजक नरेंद्र अत्री और अभयवीर लवली ने अतिथियों का स्वागत किया।
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उदघाटन समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, एसडीएम राकेश शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
---------------
करियर प्वाइंट विवि ने 18-12 से जीता मैच
चित्र-22
संवाद सहयोगी, भोरंज : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय खरवाड़ के मैदान में शनिवार को आरंभ हुए सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत लड़कियों के कबड्डी मैच के साथ की गई। मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की उपस्थिति में यह मैच एसवीएन कालेज तरक्वाड़ी और करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। इसमें करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय ने 18-12 से मैच जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।