HPSSC Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने की तीन नए सदस्यों की नियुक्ति, बताया अपना विजन
HPSSC Hamirpur हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के तीन नए सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली। आयोग के सदस्य रहे डा. संजय ठाकुर को बीते माह ही प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया था। एक अन्य सदस्य डा. डीएस गुरंग सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
हमीरपुर, जागरण संवाददाता। HPSSC Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के तीन नए सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली। उन्हें कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन डा. संजय ठाकुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त सदस्यों में सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी पीसी अकेला, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से सेवानिवृत्त प्रोफेसर पीके वैद्य और एसजेवीएन से सेवानिवृत्त सीनियर एडिशनल जनरल मैनेजर राकेश भारद्वाज शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के नए सदस्य का विजन...#HPSSCHamirpur@JagranNews @RANBIRT46805087 pic.twitter.com/IIxAMhGd7l
— Virender Thakur (@VirenderKthakur) November 21, 2022
पिछले महीने नियुक्त हुए हैं चेयरमैन डा. संजय ठाकुर
आयोग में अध्यक्ष के अलावा सदस्यों के चार पद सृजित हैं। आयोग के सदस्य रहे डा. संजय ठाकुर को बीते माह ही प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया था। एक अन्य सदस्य डा. डीएस गुरंग सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्तमान में आयोग में ई. आरपी वर्मा ही अकेले सदस्य रह गए थे। आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति के आदेश विधानसभा चुनाव आचार संहिता से पूर्व ही प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए थे, लेकिन इनकी नियुक्ति के संदर्भ में निर्वाचन आयोग से अनुमति रविवार को ही मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।