Himachal News: हमीरपुर में बेकाबू बाइक ऑटो से टकराई, घर की छत पर जा गिरी; दो युवक गंभीर रूप से घायल
हमीरपुर में नेशनल हाईवे-103 पर कैडरू के पास सुबह 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। बद्दी से लौट रहे दो युवक ऑटो से टकराकर एक घर की छत पर जा गिरे जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है प्रारंभिक अनुमान में तेज रफ़्तार को कारण माना जा रहा है।

संवाद सहयोगी, हमीरपुर। जिला हमीरपुर के नेशनल हाईवे-103 पर कैडरू के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
बद्दी से घर लौट रहे दो युवकों की बाइक पहले एक ऑटो से टकराई, इसके बाद बेकाबू होकर सड़क से करीब 30 फुट नीचे एक घर की छत पर जा गिरी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों युवक अपने घर में हुई एक अनहोनी की सूचना मिलने के बाद बद्दी से घर आ रहे थे। कैडरू के पास पहुंचते ही उनकी बाइक अचानक सामने मोड पर खड़ी
ऑटो से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक हवा में उछलते हुए सीधे नीचे बने मकान की छत पर जा गिरी। जोरदार टक्कर के कारण दोनों सवार छत पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस दल ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और बाइक पर नियंत्रण खोना इसकी मुख्य वजह हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।