संवाद सहयोगी, हमीरपुर। लगातार हो रही बारिश ने मंगलवार शाम शहर में बड़ा हादसा टल दिया। मुख्य बाजार में बाल स्कूल के समीप शीशे वाली गली के पास स्थित एक पुरानी स्लेटनुमा दुकान अचानक भरभराकर ढह गई।
हादसा शाम करीब 5.30 बजे हुआ। राहत की बात रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान कई साल पुरानी और जर्जर हालत में थी।
लगातार बारिश से दीवारें व छत कमजोर हो गई थीं। अचानक जोरदार आवाज के साथ पूरी दुकान कुछ ही क्षणों में धराशायी हो गई।
संयोग से उस समय वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों को गिरती दीवारों का आभास हो गया और वे समय रहते पीछे हट गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दुकान ढहने से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जमा हो गए। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुराने व जर्जर ढांचों की जांच कर उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि बरसात में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।