Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऑनलाइन दायर होंगे राजस्व केस और अपीलें, SDM बोले- अब जनता के काम होंगे आसान, अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

    प्रदेश सरकार राजस्व विभाग को डिजिटल बनाने जा रही है। अब राजस्व से जुड़े केस और अपीलें ऑनलाइन दाखिल हो सकेंगी। भोरंज में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि नई प्रक्रिया से लोगों को सुविधा होगी और समय व धन की बचत होगी।

    By Ravi Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    अब ऑनलाइन दायर होंगे राजस्व केस और अपीलें: एसडीएम (File Photo)

    संवाद सहयोगी, जाहू। प्रदेश सरकार राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल तकनीक पर जोर दे रही है। इसी क्रम में अब राजस्व से संबंधित सभी केस और अपीलें ऑनलाइन दायर करने की सुविधा शीघ्र शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी संदर्भ में वीरवार को भोरंज उपमंडल के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जाहू के नायब तहसीलदार, उनके रीडरों, अधिवक्ताओं और अर्जी नवीसों को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ऑनलाइन केस फाइलिंग, अपील दायर करने और अन्य प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

    कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि सरकार जल्द ही इस नई प्रक्रिया की अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं को इस प्रणाली को गहनता से समझना चाहिए ताकि केस या अपील दायर करने और सुनवाई के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

    एसडीएम ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से आम नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी। वे स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से तहसीलदार और नायब तहसीलदार की अदालतों में केस, तथा एसडीएम की अदालत में अपील ऑनलाइन दायर कर सकेंगे। इस प्रणाली से मामलों का निपटारा शीघ्र होगा और लोगों के समय व धन की बचत होगी।