Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर नगर निगम की मतदाता सूचियों का निरीक्षण 26 सितंबर तक, बैठक में दी जाएगी जानकारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    नगर निगम हमीरपुर ने आगामी नगर पालिका चुनावों के लिए निर्वाचन नामावली का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया है। मतदाता सूचियाँ सार्वजनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें 20 से 26 सितंबर तक देखा जा सकता है। इस संबंध में 19 सितंबर को टाउन हॉल में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें मतदाता सूचियों की जानकारी दी जाएगी।

    Hero Image
    नगर निगम हमीरपुर की मतदाता सूचियों का निरीक्षण 26 सितंबर तक (File Photo)

    जागरण सवादाता,हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर ने आगामी नगर पालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन नामावली का सत्यापन और मानचित्रण कार्य पूरा कर लिया है। निगम प्रशासन ने मतदाता सूचियों को सार्वजनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम हमीरपुर के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने बताया कि 20 से 26 सितंबर तक आम जनता मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर सकती है।

    ये सूचियां नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निगम हमीरपुर के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी।उन्होंने बताया कि इस संबंध में निगम की ओर से विशेष बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।

    इसी क्रम में 19 सितंबर को सुबह 10 बजे टाउन हॉल हमीरपुर में विशेष बैठक होगी। इस बैठक में मतदाता सूचियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।अतिरिक्त आयुक्त ने निगम क्षेत्र के सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस बैठक में शामिल होकर मतदाता सूचियों के प्रचार-प्रसार और पारदर्शिता की प्रक्रिया में भागीदार बनें।