HPTU Counselling: तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में इस बार आनलाइन होगी काउंसलिंग, शेड्यूल जारी
HPTU Counselling Schedule हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक बी फार्मेसी और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ष 2024-25 के लिए काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। बी फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री की पहली काउंसलिंग 15 जुलाई को होगी। बीटेक डायरेक्ट एंट्री के लिए काउंसलिंग जेईई मेन और एचपी सीईटी के अंकों के आधार पर होगी।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। HPTU Counselling Schedule, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इस बार बीटेक व बी फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री सहित अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन करेगा। विवि प्रशासन ने वर्ष 2024-25 के लिए तीन चरण में आनलाइन काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। बी फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री की पहली काउंसलिंग 15 जुलाई को होगी, जिसमें संस्थान में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित है।
21 से 23 जुलाई तक होगी दूसरी काउंसलिंग
दूसरी काउंसलिंग 21 जुलाई को व रिपोर्टिंग 23 जुलाई तक होगी, जबकि तीसरा चरण 25 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा। वहीं, बीटेक डायरेक्ट एंट्री के लिए काउंसलिंग जेईई मेन व एचपी सीईटी के अंक के आधार पर होगी। इसका पहला चरण 19 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और तीसरा 29 जुलाई को निर्धारित है।
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथियां क्रमशः 22, 26 व 31 जुलाई रहेंगी। बीएचएमसीटी व बीएससी एचएम सीटी पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग दो चरण में होगी। पहला चरण 21 जुलाई को तथा रिपोर्टिंग 23 जुलाई तक होगी, जबकि दूसरा चरण 25 जुलाई को होगा और रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।