हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में फैकल्टी के पद खाली, 29 सितंबर को होगा इंटरव्यू
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एमबीए विभागों में गेस्ट फैकल्टी के तीन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साक्षात्कार 29 सितंबर को होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्रों और फोटोकॉपी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित हों। यह उच्च शिक्षा में योगदान करने का एक सुनहरा अवसर है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एमबीए विभाग में गेस्ट फेकल्टी के तीन पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की है। कु
लसचिव कमल देव सिंह कंवर ने जानकारी दी कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए दो और एमबीए विभाग में एक पद गेस्ट फेकल्टी के माध्यम से भरा जाएगा।
इन तीनों पदों के लिए साक्षात्कार 29 सितंबर को सुबह दस बजे तकनीकी विवि परिसर में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र और एक सेट फोटो कॉपी लाना अनिवार्य होगा। यह अवसर उन छात्रों के लिए है जो उच्च शिक्षा में योगदान देने की इच्छा रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।