Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: सुजानपुर में पागल बैल ने दौड़ा-दौड़ा कर किया लोगों पर हमला, कड़ी मशक्कत के बाद काबू; प्रशासन ने दी चेतावनी

    By Rajesh SharmaEdited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 15 Nov 2025 01:07 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में एक पागल बैल ने लोगों पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बैल को काबू किया। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

    Hero Image

    सुजानपुर में पागल बैल को काबू करते कर्मचारी व मौके पर लोग।

    राजन मेहता, सुजानपुर (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक बैल पागल हो गया। पागल बैल ने सुजानपुर में दो दिन बुरी तरह से उत्पात मचाया। भलेठ पंचायत में यह पागल बैल लोगों के लिए भय का कारण बना हुआ था।

    यह बैल अचानक तेजी से दौड़ते हुए लोगों पर जानलेवा हमला कर रहा था। बैल के हमले में कई लोग घायल हुए और बैल भी चोटिल हुआ। स्थानीय लोग इसे पकड़ने में लगातार असफल रहे। लोग दहशत के मारे घर से निकलने से कतरा रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुपालन विभाग ने की कार्रवाई

    शनिवार सुबह भलेठ प्रधान जगन कटोच ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बैल को बेहोशी का इंजेक्शन देकर काबू में किया गया। 

    रस्सियों से बांधकर रखा गया बैल

    अब यह बैल रस्सियों से बांधकर रखा गया है। ऐसा करने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन लोगों को यह भी डर है कि कहीं यह बैल छूट गया तो फिर से उत्पात मचा देगा। 

    एसडीएम सुजानपुर भी पहुंचे मौके पर 

    मौके पर एसडीएम सुजानपुर, विकास शुक्ला, पुलिस, फायर ब्रिगेड और उपमंडल अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की।

    प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

    स्थानीय लोग अब थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने सभी से सावधानी बरतने और बैल से दूरी बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने आगाह किया है कि कोई भी आदमी इस बैल के नजदीक न जाए। रस्सी से खुल जाने की स्थिति में यह नुकसान पहुंचा सकता है।

    यह भी पढ़ें: अवैध संजौली मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने पर केस दर्ज, महिलाएं बोलीं, क्या गारंटी ये लोग दिल्ली जैसी हरकत नहीं करेंगे 

    यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: 29 पंचायतों की मतदाता सूची लटकी, अब वोट बनाने को लगेगा 50 रुपये शुल्क; ...कब होंगे चुनाव?