हिमाचल की बेटियों ने देश को दिलाया 25 वां गोल्ड, भारत की झोली में 100 मेडल; कबड्डी के फाइनल में तीन बेटियां शामिल
हिमाचल की तीन बेटियों ने जिनमें कैप्टन रितु नेगी पुष्पा राणा व निधि राणा टीम में शामिल थी। जिसमें रितु और पुष्पा राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी ने टीम इंडिया की जीत पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। भारत ने एशियन गेम्स में 25 वां गोल्ड जीता। इसी के साथ मेडल की कुल संख्या 100 तक पहुंची।

जागरण संवाददाता,हमीरपुर। हमीरपुर जिला भाजपा (BJP News) उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने एशियन गेम्स में उम्दा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी हैं।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि भारत ने एशियन गेम्स (asian games) 2023 में इतिहास रच दिया है। हमने 100 मेडल जीत लिए हैं। उन सौ मेडल में 25 गोल्ड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल वासियों के लिए भी बड़े हर्ष की बात है कि हिमाचल (Himachal News) की बेटी रितु नेगी के नेतृत्व में कबड्डी टीम (Kabaddi Team Gold Medal) ने यह मुकाम हासिल किया है।
.jpg)
कबड्डी के फाइनल मैच में हिमाचल की तीन बेटियां थी शामिल
कबड्डी के फाइनल मैच में हिमाचल की तीन बेटियां कैप्टन रितु नेगी, पुष्पा राणा व निधि राणा टीम में शामिल थी। जिसमें रितु और पुष्पा राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी ने टीम इंडिया की जीत पर सभी देशवासियों को बधाई दी है तथा जिला सिरमौर की तीन बेटियों शिलाई विधानसभा क्षेत्र की रितु नेगी, पुष्पा राणा तथा सुषमा शर्मा के घर पर पटाखे चलाकर खुशियां मनाई जा रहे हैं।
यह भी भी पढ़ें: किसान टमाटर से मालामाल तो क्रिप्टो से हुए कंगाल, 150 किसानों से 50 करोड़ की ठगी; नेताओं ने भी लुटाए पैसे
भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर 100वां मेडल दिलाया और यह गोल्ड मेडल (Gold Medal) था। विमेंस कबड्डी का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। भारत ने इसे 26-24 से जीता। शनिवार की सुबह टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी रही। तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मेडल मिले। इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
8 अक्तूबर को एशियन गेम्स का समापन
ध्यान रहे कि 8 अक्तूबर को एशियन गेम्स का समापन Asian Games End Date) होने जा रहा है जिसमें अभी और भी मेडल आने की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं, समस्त जिला भाजपा पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एवं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को भी बधाई दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।