Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain in Himachal: हमीरपुर के सुजानपुर में बारिश का कहर, पानी में डूबा शहर; एक प्रवासी की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 09:41 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश ने अपना कहर मचाया है। रात को सुजानपुर में नालों में आए अत्यधिक पानी से बादल फटने जैसे हालात हैं। कई घरों व दुकानों में बारिश के पानी से आया मलबा जा घुसा है। राहत व बचाव कार्य जारी है। सुजानपुर वार्ड एक में मकान के नीचे दबने से एक प्रवासी मूल की महिला की मौत हो गई है। नादौन-कांगड़ा सड़क पर भी आवाजाही थमी सी है।

    Hero Image
    Heavy Rain in Himachal: हमीरपुर के सुजानपुर में बारिश का कहर, पानी में डूबा शहर; एक प्रवासी की मौत

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। हमीरपुर जिला में बारिश  (Heavy Rains in Hamirpur) ने अपना कहर मचाया है। रात को सुजानपुर में नालों में आए अत्यधिक पानी (Heavy Rains in Sujanpur) से बादल फटने जैसे हालात हैं। कई घरों व दुकानों में बारिश के पानी से आया मलबा (Water And Debris in Houses and Shops) जा घुसा है। राहत व बचाव कार्य जारी है। सुजानपुर वार्ड एक में मकान के नीचे दबने से एक प्रवासी मूल की महिला की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नादौन-कांगड़ा सड़क पर भी आवाजाही थमी सी है। सड़क सुनसान है। इक्का दुक्का वाहन ही गुजर रहे हैं। नादौन के कोहला में ब्यास का पानी घुस गया है। यहां पर कोहला पंचायत जलमग्न हो गई है। विद्युत सप्लाई बाधित है और लोगों की आवाजाही बंद है।

    लगातार बारिश से सुजानपुर शहर जलमग्न

    लगातार हो रही बारिश से सुजानपुर शहर जलमग्न हो गया है। वार्ड नंबर आठ में बादल फटने जैसे हालात हैं। रात दो बजे तेज पानी आने के कारण ऐसा हुआ है। वार्ड एक से लेकर वार्ड नौ तक सभी जलमग्न हो गए हैं। रिहायशी मकान, गाड़ियां सब पानी में है। दमकल विभाग ने दीवार तोड़कर एक परिवार को सुरक्षित किया है।

    वहीं एक घर में कैद हुए परिवार को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। पूरे शहर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। लगातार बारिश का कहर जारी है। लोक निर्माण विभाग सुजानपुर के तहत आने वाले सभी सड़क मार्ग बंद हैं। इसके अलावा लोक निर्माण अनुभाग कक्कड़ के तहत आने वाले सभी सड़क मार्ग बंद हैं।

    वहीं, एसडीओ सुजानपुर अभिषेक शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग सुजानपुर के तहत आने वाले सभी सड़क मार्ग बंद है। वहीं, एसडीओ कक्कड़ संसार चंद ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण अनुभाग कक्कड़ के तहत आने वाले सभी सड़क मार्ग बंद हैं।

    विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित

    विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले अनुभाग जंगल बेरी, चौरी, पटलंदर, चबूतरा, सुजानपुर शहर की विद्युत आपूर्ति बंद है। जगह जगह एचटी लाइनें टूटी हैं। खंभे गिरे हैं। ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा है।

    वहीं, एसडीओ गोपाल भाटिया ने कहा कि सुजानपुर के तहत विभिन्न अनुभागों में विद्युत सप्लाई ठप है।

    सुजानपुर आलमपुर कांगड़ा सड़क बंद

    सुजानपुर ब्यास पुल पर आवाजाही बंद हो गई है। सुजानपुर से आलमपुर कांगड़ा मार्ग बंद हो गया है। पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील की है।