Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना को लेकर हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी, खांसी-जुकाम और बुखार के मरीजों की हो रही निगरानी

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:26 PM (IST)

    देश में कोरोना के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हमीरपुर में सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। खांसी जुकाम बुखार के मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। कोरोना उपचार कक्षों को सक्रिय किया गया है और आवश्यक संसाधनों का पर्याप्त भंडारण किया गया है।

    Hero Image
    कोरोना के खतरे को लेकर हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

    रवि ठाकुर, हमीरपुर। देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। इसके तहत हिमाचल में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण चौधरी के निर्देश पर सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। कोरोना से निपटने की तैयारियों को मजबूत किया गया है। कोरोना से निपटने के लिए हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।

    डॉ. प्रवीण चौधरी ने जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की विशेष निगरानी की जाए। ऐसे मरीजों की जांच के साथ उनकी दैनिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि समय रहते किसी भी संभावित कोरोना संक्रमण को पहचाना और रोका जा सके।

    स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल हमीरपुर, मेडिकल कालेज तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना उपचार कक्षों को फिर सक्रिय किया है। ऑक्सीजन सिलिंडरों, जीवनरक्षक दवाओं और पीपीई किट्स का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है। अस्पतालों में स्थापित आक्सीजन प्लांट भी पूर्ण क्षमता से चालू कर दिए गए हैं।

    मौसमी बदलाव के कारण जिले में खांसी, बुखार व जुकाम के मामलों में वृद्धि हुई है। इस कारण विभाग ने एहतियातन टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि अब तक किसी भी मरीज में कोरोना वायरस जैसे गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं। फिर भी विभाग ने संभावित खतरे को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

    कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर जिला में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मरीजों की निगरानी, टेस्टिंग और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया नियमित रूप से चल रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन और स्टाफ तैयार है।

    -डा. प्रवीण चौधरी, सीएमओ हमीरपुर