Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का भोरंज में पहला चरण पूरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 May 2018 10:56 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, भोरंज : सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने आज भोरंज विधान सभा क्षेत्र में अपना प्रारंभिक

    सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का भोरंज में पहला चरण पूरा

    संवाद सहयोगी, भोरंज : सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने आज भोरंज विधान सभा क्षेत्र में अपना प्रारंभिक चरण पूरा कर लिया जिसके अतंर्गत क्षेत्र की 45 पंचायतों को कवर कर 2500 से अधिक मरीजों को घर द्वार पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया। जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल थीं। शुक्रवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र की भोरंज, भुक्कड तथा डाढू पंचायतों में सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा के तहत नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया गया तथा मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। योजना के अतंर्गत पहली बार 150 से अधिक हीमोग्लोबिन की कमी, रक्तचाप, कैलस्ट्रोल तथा डायविटीज के मरीजों का नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया। शिविर के दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई तथा अपनी जीवन शैली व खानपान में बदलाव लाने का भी सुझाव दिया ताकि वह बेहतर ढंग से अपने स्वास्थ्य की देखरेख कर सकें। स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिक देखरेख की जरूरत वाले मरीजों को सरकारी अस्पतालों के लिए रेफर किया गया ताकि उन्हें वहां पर बेहतर देखभाल तथा स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के 36 टेस्ट तथा ब्रेस्ट कैंसर की नि:शुल्क जांच कर 2500 से भी अधिक मरीजों को लाभांवित किया गया। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत प्रत्येक वैन में प्रतिदिन औसतन 60 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जो कि राष्ट्रीय मानकों से भी दोगुनी संख्या है। शिविर में स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी ने भी पहुंचकर स्वास्थ्य वैन में चैक-अप करवाया। उन्होंने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।