हमीरपुर में 15 को RTA की बैठक, 6 सितंबर तक करें आवेदन; लॉटरी से मिलेंगे परमिट
हमीरपुर में 15 सितंबर को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी जिसमें परमिट मामलों पर विचार किया जाएगा। आरटीओ अंकुश शर्मा ने बताया कि आवेदन 6 सितंबर तक जमा करवाएं। बस परमिट ट्रांसफर के लिए क्रेता-विक्रेता दोनों की उपस्थिति जरूरी है। नए बस परमिट का आवंटन लॉटरी से होगा जिसमें आवेदक की उपस्थिति अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हमीरपुर में आयोजित होगी।
इस बैठक में विभिन्न प्रकार के परमिट मामलों पर विचार किया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) अंकुश शर्मा ने बताया कि वाहन मालिक एवं अन्य संबंधित व्यक्ति अपने आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 6 सितंबर तक आरटीओ कार्यालय में जमा करवाएं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले अथवा अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आरटीओ ने स्पष्ट किया कि बस परमिट और अन्य परमिटों के ट्रांसफर मामलों में दोनों पक्षों — क्रेता एवं विक्रेता की उपस्थिति आरटीए के समक्ष अनिवार्य होगी।
अनुपस्थिति की स्थिति में मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नए प्रकाशित स्टेज कैरिज बस परमिट (टैंपो ट्रैवलर्स) का आवंटन लॉटरी प्रणाली के तहत किया जाएगा।
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान आवेदक अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति आवश्यक है। अनुपस्थित रहने पर आवेदन स्वतः ही निरस्त मान लिया जाएगा।
आरटीओ ने सभी इच्छुक वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन प्रस्तुत करें और निर्धारित नियमों का पालन करें ताकि उनकी पात्रता पर विचार किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।