Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में आपस में भिड़े किरायेदार और मकान मालिक, एग्रीमेंट को लेकर जमकर चले घूंसे; दोनों पर केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:21 PM (IST)

    हमीरपुर में किराएदारी विवाद को लेकर मकान मालिक और दुकानदार के बीच झगड़ा हो गया। बहस के बाद हाथापाई होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमीरपुर में किरायेदार व मकान मालिक के बीच मारपीट (File Photo)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर शहर के बॉयज स्कूल के पास किरायेदारी विवाद को लेकर मकान मालिक और दुकानदार के बीच बहसबाजी के बाद हाथापाई हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनहाल गांव निवासी राजकुमार ने अपनी दुकान जिद्दीन पुत्र जलालूद्दीन निवासी बुरनाड को किराए पर दी थी। आरोप है कि एग्रीमेंट समाप्त हो जाने के बाद दुकान खाली कराने को लेकर राजकुमार की पत्नी समीर कुमारी व पुत्र नितिन कुमार ने जिद्दीन से बहस की और कथित रूप से मारपीट की। इस संबंध में जिद्दीन ने हमीरपुर सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

    वहीं, मामले में दूसरी ओर से मकान मालिक के बेटे नितिन कुमार ने भी जिद्दीन व उसकी पत्नी सुनीता देवी पर मारपीट व गाली-गलौच के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

    थाना प्रभारी यादेश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले के तथ्यों की गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।