Himachal News: हमीरपुर के कई क्षेत्रों में 14 सितंबर को नहीं आएगी बिजली, पेड़ों की कांटछांट के चलते लिया गया फैसला
हमीरपुर शहर के कुछ हिस्सों में 14 सितंबर को बिजली गुल रहेगी। विद्युत उपमंडल-2 के तहत डांग क्वाली के पास पेड़ों की छंटाई की जाएगी जिसके चलते वार्ड नंबर-7 फॉरेस्ट कॉलोनी गांधी चौक और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने तकनीकी कारणों से पहले टले कार्य की जानकारी दी और सहयोग की अपील की है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 14 सितंबर को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत डांग क्वाली के पास लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट का कार्य किया जाएगा।
इस कारण वार्ड नंबर-7, फॉरेस्ट कॉलोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, ठाकुर नर्सिंग होम और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने जानकारी दी कि यह कार्य पहले 3 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से संभव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि यदि 14 सितंबर को मौसम खराब रहता है, तो यह कार्य 21 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कार्य के दौरान विभाग का सहयोग करें, ताकि मरम्मत और सुरक्षा संबंधी कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।