Himachal News: हमीरपुर में 12 वर्षीय बच्ची रहस्यमयी हालात में लापता, पुलिस जांच में जुटी; CCTV कैमरे खंगाले गए
Himachal News हमीरपुर के नादौन थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई। पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बेटी के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। नादौन थाना क्षेत्र के तहत गांव जोगीतर डाकघर मंदोरा तहसील आंवल जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी सुआ लाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी 12 वर्षीय बेटी बीते दिनों अचानक घर से कहीं चली गई है, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने नादौन पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
थाना प्रभारी के अनुसार हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस बच्ची की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना को लेकर परिजनों की चिंता गहराती जा रही है।
पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
ग्लोड तहसील के गांव समझला मंजरा डाकघर पन्याली निवासी किशोरी लाल ने थाना नादौन में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी 17 वर्षीय बेटी बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों से संपर्क कर उसे खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बेटी के गायब होने से परेशान परिजनों ने अंततः नादौन पुलिस से संपर्क किया और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस की एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं ताकि उसकी गतिविधियों का पता चल सके। परिवार बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।