हिमाचल में भारी बारिश का कहर, हमीरपुर में टपकने लगी तहसील की छत; फाइलों पर मंडरा रहा भीगने का खतरा
हमीरपुर में भारी बारिश के कारण तहसील कार्यालय में पानी भर गया जिससे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भीग गए। कमरों की छतें टपक रही हैं जिससे दुर्घटना का खतरा है। तहसीलदार सुभाष सिंह ने बताया कि कार्यालय पुराना है और मरम्मत के लिए भेजे गए प्रस्तावों पर फंड नहीं मिला है। रिकॉर्ड को बचाने की कोशिश की जा रही है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। भारी वर्षा के कारण हमीरपुर जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार सुबह भारी वर्षा के कारण तहसील कार्यालय हमीरपुर के कई कमरों की छत से पानी टपकने लगा।
कमरों में वर्षा का पानी भरने से वहां रखा महत्वपूर्ण रिकार्ड भीग गया। इस राजस्व रिकार्ड के खराब होने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।