Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hamirpur Fire: कच्चे मकान में सो रहा था पति, आधी रात को लगी आग; जलकर हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 06:41 AM (IST)

    पति कच्चे मकान में सो रहा था और पत्नी पक्के मकान में सो रही थी। जब किसी ग्रामीण ने आग की लपटे देखी तो अन्य लोगों को आग बुझाने के लिए बुलाया दमकल विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

    Hero Image
    Hamirpur Fire: कच्चे मकान में सो रहा था पति, आधी रात को लगी आग; जलकर हुई मौत

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। कच्चे स्लेट पोस मकान में आग लगने से 57 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। यह आग करीब तड़के साढ़े तीन चार बजे लगी। स्लेट पोस मकान के उपरी भाग में यह आग लगी थी। घर में पति व पत्नी ही रहते हैं। यहां पर एक तरफ कच्चा मकान है और साथ में पक्का मकान भी बनाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति कच्चे मकान में सो रहा था और पत्नी पक्के मकान में सो रही थी। जब किसी ग्रामीण ने आग की लपटे देखी तो अन्य लोगों को आग बुझाने के लिए बुलाया, दमकल विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस आग की घटना में उपमंडल नादौन सनाही पंचायत के चलैली गांव, डाकखाना भलेड़ा के अशोक कुमार सुपुत्र महंत राम की मौके पर मौत हो गई।

    मृतक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में डीपीई तैनात था और अभी सेवानिवृत्ति भी नजदीक थी। मृतक का बेटा सिंगापुर में है और बेटी पूर्व विधायक बलदेव शर्मा की बहु है। नादौन थाना प्रभारी योग राज चंदेल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। पुलिस टीम अभी अभी पहुंची है।