हिमाचल के हमीरपुर में मां की हत्या मामले में आरोपित 22 तक पुलिस रिमांड पर, प्रेस से सिर फोड़कर कर दिया था मर्डर
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के भोरंज में एक दुखद घटना घटी जहां अभय ठाकुर नामक 22 वर्षीय युवक ने अपनी 52 वर्षीय मां सोमलता की हत्या कर दी। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने उसे 22 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अभय चंडीगढ़ में नेटवर्क कोडिंग का काम करता है। पुलिस को पता चला है कि उसका एक लड़की से संबंध है।

संवाद सहयोगी, भोरंज। भोरंज के बैलग गांव में मां की हत्या के आरोपित 22 वर्षीय अभय ठाकुर को वीरवार को कोर्ट ने 22 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को अभय ने मां 52 वर्षीय सोमलता की कमरे में सिर पर प्रेस से प्रहार कर हत्या कर दी।
उसने पुलिस के समक्ष अपराध कबूल कर लिया। आरोपित चंडीगढ़ में किसी कंपनी में नेटवर्क कोडिंग का कार्य करता है और दो दिन पहले घर आया था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपित का एक लड़की के साथ संबंध है, और उसने एक गाड़ी खरीदने की बात भी स्वीकार की है। भोरंज पुलिस ने पुख्ता सबूतों के आधार पर अभय ठाकुर को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, खाना खाने के दौरान मां व बेटे के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर अभय ने प्रेस से अपनी मां के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने पुलिस व ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए एक नाटक रचा। उसने दरवाजा बंद कर खुद को बेहोश दिखाने का प्रयास किया और दावा किया कि तीन-चार अज्ञात लोग गाड़ी में आए थे, जिन्होंने उसे बेहोश कर उसकी मां की हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।