Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 06:40 AM (IST)

    देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को जब जीवन यापन के लिए सड़कों पर भीख मांगते देखा जाता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारों द्वारा बच्चों की पढ़ाई तथा ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चे

    संवाद सहयोगी, नादौन : देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को जब जीवन यापन के लिए सड़कों पर भीख मांगते देखा जाता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारों द्वारा बच्चों की पढ़ाई तथा कल्याण के लिए शुरू की गई करोड़ों की योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुंच रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारें करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। परंतु फिर भी भारी संख्या में घुमंतू परिवारों के बच्चों तक इसकी किरणें नहीं पहुंच पाई हैं। जिससे पता चलता है कि इन योजनाओं का लाभ ऐसे पात्र बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्थानीय बस स्टैंड पर तो ऐसे भीख मांगने वाले बच्चों की बाढ़ सी आ गई है। इनमें प्राय झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों की संख्या अधिक होती है। बस स्टैंड पर दौड़ती बसों में तथा बसों से बाहर भीख मांगते समय कभी भी दुर्घटना होने का डर रहता है। परंतु पेट पालने की दौड़ में ऐसे बच्चे अपनी जिदगी पर दांव लगाए हुए हैं। जिसकी और सरकारों को ध्यान देने की अति आवश्यकता है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दें। वहीं एसडीएम नादौन दिलेर राम धीमान ने कहा कि मामला ध्यान में लाया गया है और संबंधित विभागों को अवगत करवाकर समस्या का हल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें