Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Niti Aayog में CM सुक्खू के हिस्सा न लेने पर बोले पूर्व MLA राजेंद्र राणा- बैठक में भाग न लेना दुर्भाग्यपूर्ण

    हिमाचल प्रदेश में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेना चाहिए था। क्योंकि वह बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं यह प्रदेश का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल आज कर्ज के तले दबा हुआ है। राजेंद्र ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अभी तक 35000 करोड़ का कर्ज लिया है।

    By ranbir thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 30 Jul 2024 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    नीति आयोग की बैठक में हिस्सा ना लेना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण: राजेंद्र राणा

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) द्वारा दिल्ली में अपने प्रवास के बावजूद नीति आयोग की बैठक में हिस्सा ना लेना प्रदेश के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि यह बहुत खेदजनक बात है कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी सलामत रखने के चक्कर में दिल्ली में अपने आकाओं से तो मिलते रहे। लेकिन उन्होंने प्रदेश हित को ताक रखते हुए नीति आयोग की बैठक से दूरी बना ली।

    प्रदेश को कर्ज में डूबोने में नहीं छोड़ी कोई कसर: राजेंद्र राणा

    राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही भयावह आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और सुक्खू सरकार ने प्रदेश को कर्ज के दल-दल में डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- 'अखिलेश जी... केवल ज्ञान मत बांटिए', संसद में अग्निवीर योजना पर सपा सांसद से भिड़े अनुराग ठाकुर

    उन्होंने कहा जब से हिमाचल प्रदेश बना है, तब से प्रदेश में कई सरकारें आई और गई और अभी तक हिमाचल प्रदेश पर 65 हजार करोड रुपए का कर्ज था। लेकिन सुक्खू सरकार ने 15 महीने में ही यह कर्ज एक लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया है।

    'अभी तक सरकार 35 हजार का कर्ज ले चुकी है'

    अभी तक सुक्खू सरकार 35 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को ना तो प्रदेश के विकास की चिंता है और ना ही प्रदेश की जनता के हितों की चिंता है। प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ चुके हैं। सरकार अपनी चुनावी घोषणाएं पूरी नहीं कर पा रही है।

    इस सरकार में कोई विजनरी नेता भी नहीं है जो प्रदेश को नई राह दिखा सके। इन तमाम स्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा नीति आयोग की बैठक से दूरी बना देना प्रदेश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

    राजेंद्र राणा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को आए दिन पानी पी पीकर कोसते रहते हैं और दूसरी तरफ नीति आयोग की बैठक से दूरी बना लेते हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें प्रदेश की कोई चिंता नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सिरमौर में वर्दी हुई शर्मसार! पुलिस वर्दी में विदेशी महिला से आपत्तिजनक चैटिंग करने पर कॉन्स्टेबल सस्पेंड