हुनर सीख स्वावलंबी बनेंगे युवा
संवाद सहयोगी भोरंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) भोरंज में हिमाचल प्रदेश कौश् ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, भोरंज : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) भोरंज में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से पांच नए शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए। विधायक कमलेश कुमारी ने कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा की उपस्थिति में कोर्सों का शुभारंभ किया। नवीन शर्मा ने बताया कि आइटीआइ भोरंज में हेंड एंब्रायडरी, डीटीएच सेट टाप बाक्स इंस्टालेशन एंड सर्विस टेक्नीशियन, सिलाई मशीन आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक साल्यूशंस, डामेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर के कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में प्रत्येक कोर्स में 20 युवाओं को एडमिशन दी गई है और इनका प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद अगला बैच लिया जाएगा। शार्ट टर्म कोर्सों के लिए पंजीकरण लगातार जारी रहेगा तथा इनमें पहले आओ पहले पाओ आधार पर दाखिला दिया जाएगा। कोर्स में एडमिशन से पहले युवाओं की काउंसलिग की जाएगी और उनकी रुचि के आधार पर ही उनका चयन किया जाएगा।
कमलेश कुमारी ने कहा कि पुराने समय से ही हमारा समाज हुनर प्रधान समाज रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने हुनर के हिसाब से कार्य कर आजीविका कमाता था, लेकिन कुछ दशकों के दौरान आधुनिकता की दौड़ में हुनरमंद कार्यों की ओर युवाओं का रुझान कम हो रहा था। इसको देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास पर विशेष बल दे रही है। इसी कड़ी में शार्ट टर्म कोर्स आरंभ किए गए हैं, जिनके संचालन के लिए लगभग 30 लाख 68 हजार रुपये का प्रविधान किया गया है।
किन्हीं कारणों से इंजीनियरिग एवं बहुतकनीकी कालेजों और आइटीआइ में दाखिले से वंचित युवाओं के लिए शार्ट टर्म कोर्स वरदान साबित हो सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कोर्सों का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कमलेश कुमारी ने करीब 100 युवाओं को टूलकिट भी प्रदान की।
कार्यक्रम में भोरंज भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मनु बाला, ग्राम केंद्र अध्यक्ष ज्ञान चंद, खेल प्रकोष्ठ के संयोजक संजय ठाकुर, पंचायत प्रधान पूजा, एकता, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मंजू बाला, अनीता ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।