Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dual Degree Course: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए डुअल प्रोग्राम, एक साथ कर पाएंगे ये कोर्स

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:01 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने अपने छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दोहरी डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यानी की अब स्टूडेंट एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने दी। बता दें कि इस बात का फैसला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में लिया गया।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए डुअल प्रोग्राम

    पीटीआई, हमीरपुर। Dual Courses: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने अपने छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत दोहरी डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यानी की अब स्टूडेंट एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने दी। बता दें कि इस बात का फैसला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में लिया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 33वीं बैठक की गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कोर्स होंगे शुरू

    उन्होंने बताया कि छात्र अब विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दोहरी डिग्री कार्यक्रम - बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक-एमटेक), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए-बीबीए) कर सकते हैं।

    अनुसंधान केंद्र शुरू करने को भी मंजूरी

    वहीं अकादमिक परिषद ने जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज, सुंदरनगर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर में अनुसंधान केंद्र शुरू करने को भी मंजूरी दे दी।

    कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया

    प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल ने एक कमेटी बनाकर नियम तय करने के निर्देश दिए।

    comedy show banner
    comedy show banner