Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़सर उपमंडल में सफाई व्यवस्था चरमराई

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 07:34 PM (IST)

    संजय गोस्वामी बड़सर बड़सर उपमंडल में बरसात आफत बनकर टूटने लगी है। विभिन्न कस्बों में

    Hero Image
    बड़सर उपमंडल में सफाई व्यवस्था चरमराई

    संजय गोस्वामी, बड़सर

    बड़सर उपमंडल में बरसात आफत बनकर टूटने लगी है। विभिन्न कस्बों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई। ऐसे में व्यापारियों व लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिझड़ी, भोटा, मैहरे, बड़सर, चकमोह कस्बों में गंदगी का आलम बना हुआ है। मैहरे, बिझड़ी व भोटा में हालत बहुत ही बदतर हैं। बाजार की नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंदगी भरे वातावरण से जहां बाजार की सुंदरता को ग्रहण लगता जा रहा है वहीं स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बिझड़ी बाजार में लंबा अरसा बीतने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। बेशक बाजार में पेवर टाइल लगा दी गई हें लेकिन नालियों की समस्या अभी बरकरार है। जबकि लोक निर्माण विभाग नालियों के निर्माण को शीघ्र शुरू करने का लगातार आश्वासन दे रहा है। दूषित पानी नालियों में खड़ा हो रहा है। इससे मच्छर पैदा हो रहा है। वहीं बाजार से निकलने वाले कूड़े को ठिकाने लगाने की कोई व्यवस्था नहीं है। नालियों के बीचों बीच उगा घास पानी की निकासी में रूकावट पैदा कर रहा है।

    व्यापार मंडल भी अभी तक एक सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं कर पाया है। वहीं नगर पंचायत भोटा में स्थिति बद से बदतर है। यहां सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। हालांकि नगर पंचायत के बाशिदों ने सफाई व्यवस्था को सुधारने की कई बार मांग की लेकिन स्थिति बदत्तर बनी हुई है। सब्जी व्रिकेता गली सली सब्जियों को बाजार के साथ ही फेंक रहे हैं।

    ----------------

    कस्बों की सफाई होना जरूरी है। सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए शीघ्र क्षेत्र का दौरा किया जाएगा तथा संबंधित व्यापार मंडल व नगर पंचायतों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

    -डा. नरेश शर्मा, बीएमओ, बड़सर।