Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में बाइक के इंजन से निकला जहरीला सांप, बाल-बाल बची मैकेनिक की जान

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 28 May 2025 03:53 PM (IST)

    हमीरपुर के डुगा क्षेत्र में एक बाइक के इंजन से ज़हरीला रसल वाइपर निकलने से दहशत फैल गई। मैकेनिक राजकुमार ने बाइक की मरम्मत करते समय सांप को देखा। स्थानीय लोगों की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। रसल वाइपर की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों ने प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।

    Hero Image
    बाइक के इंजन से निकला रसल वाइपर, बाल-बाल बची मैकेनिक की जान (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। जिला मुख्यालय स्थित डुगा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक के इंजन से जहरीला रसल वाइपर सांप निकल आया।

    स्थानीय मैकेनिक राजकुमार ने समय रहते सूझबूझ दिखाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और उनकी जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, राजकुमार ने बताया कि वह बजाज 220 सीसी की बाइक की मरम्मत कर रहा था। जैसे ही उसने बाइक की सीट खोली, तब तक कोई असामान्य बात नहीं दिखी। लेकिन जब वह इंजन का प्लग निकाल रहा था, उसी दौरान बाइक के अंदर से सांप के फुफकारने जैसी आवाज सुनाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंक कर उसने बाइक के नीचे झांका तो देखा कि इंजन के पास एक बड़ा रसल वाइपर सांप लिपटा हुआ था। राजकुमार ने तुरंत बाइक से दूर हटकर अन्य दुकानदारों और स्थानीय लोगों को बुलाया।

    सभी की मदद से बड़ी सावधानी से सांप को बाहर निकाला गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल की ओर छोड़ दिया गया।

    इस घटनाक्रम के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में सांपों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उचित कदम उठाए जाएं। विशेषज्ञों के अनुसार, रसल वाइपर बेहद जहरीला सांप होता है और इसकी एक ही बाइट जानलेवा हो सकती है। राजकुमार की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।